ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का किया अनाउंसमेंट, इस गाने ने रचा इतिहास
साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने देश-विदेश में अपनी धूम मचाई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम रोल में नजर आए थे।
ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में एसएस राजामौली की आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ट्रैक को चुना गया है।
आरआरआर मूवी अकाउंट से शेयर ट्वीट में लिखा है कि, ‘नाटू नाटू अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए पहला भारतीय गाना बन गया है। इस सफर में आप सभी के साथ के लिए आपका धन्यवाद’।
भारत की तरफ से ऑस्कर में पहली बार किसी गाने को शॉर्टलिस्ट किया गया है, हर देशवासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ को अलग-अलग ऑस्कर कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।