4800 एमएएच की बैटरी व इन सभी फीचर्स से लैस होगा Oppo A1 Pro 5G
हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी ए सीरीज के अंतर्गत लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A1 Pro 5G को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट ओप्पो मोबाइल फोन में फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 108MP Camera सेंसर दिया गया है.
डिजाइन की बात करें तो फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है. फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 394 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी और 360 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है.
फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित कलरओएस 13 पर काम करता है. फोन में 4800 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए गी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
इस ओप्पो मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 1799 चीनी युआन (लगभग 20,600 रुपये) है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन के टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है और इस मॉडल की कीमत 2299 चीनी युआन (लगभग 26 हजार रुपये) है.
फोन के तीन कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, मून सी ब्लैक, Dawn Gold और Zhaoyu Blue. इस हैंडसेट को भारत कब तक लाया जाएगा फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाती है.