धनतेरस पर बाजार में जमकर होगी सोने-चांदी की खरीदारी, देखें गोल्ड और सिल्वर का नया रेट

नतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. हर साल धनतेरस (Dhanteras) पर भारी मात्रा में सोने की बिक्री होती है.इस साल धनतेरस रविवार 23 अक्टूबर की है. अगर बीते एक हफ्ते के सोना भाव को देखें, तो ये 50,000 रुपये के आसपास बना हुआ है.

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने अपने मोतीलाल ओसवाल गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स लेकर आया था, जिसका सब्सक्रिप्शन 7 अक्टूबर तक चला.

बुधवार को बाजार में सोना भाव 50,135 रुपये पर बंद हुआ. जबकि गुरुवार को सोना भाव 50,247 रुपये के आसपास बना हुआ है. ऐसे में इस साल धनतेरस पर सोना भाव 50,000 रुपये के आसपास बना रह सकता है.4.35 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ भारत के तीसरे सबसे बड़े एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अभी-अभी एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड लॉन्च किया है.

यह ऑफर 21 अक्टूबर को बंद होगा. इसके अलावा कई और फंड हाउस निवेशकों को द्वारा सिल्वर में इन्वेस्टमेंट की रूचि पर नजर बनाए हुए हैं. इस हफ्ते की शुरुआत यानी 17 अक्टूबर को सोना भाव 50,315 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

 

Related Articles

Back to top button