प्रभास और कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कुछ दृश्यों पर जताई गई आपत्ति, फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज

प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई है, तब से जबर्दस्त चर्चा में है। चर्चा की वजह है फिल्म से जुड़े विवाद।

फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी आपत्ति जताई जा रही है और एक तबका लगातार फिल्म का विरोध कर रहा है। मेकर्स की मुसीबत और बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। आज लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म की स्टारकास्ट, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने यह तहरीर दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मांग रखी है कि अगर नेपाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन किया जा सकता है, तो उत्तर प्रदेश सरकार भी फिल्म को बैन करे।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेकर्स पर फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया है। भगवान राम, हनुमान जी और सीता माता का गलत चित्रण और गलत डायलॉग दिखाकर उन्हें भी अपमानित किया गया।

Related Articles

Back to top button