संवाद का हिस्सा बनेंगी नुसरत भरुचा, सिनेमा और अभिनय से जुड़े करेंगी मजेदार खुलासे

वैचारिक संगम संवाद कार्यक्रम 17 और 18 अप्रैल को लखनऊ में गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रहा है। इसमें कई दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री नुसरत भरुचा भी शिरकत करेंगी। इस दौरान वह आज के सिनेमा के दौर के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपने विचार लोगों के साथ साझा करेंगी। नुसरत ने काफी कम समय में ही सिनेमा में अपना काफी नाम कमा लिया है। संवाद में नुसरत के साथ अभिनय कौशल पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इस कार्यक्रम से पहले आइए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

बचपन में चढ़ा था अभिनय का खुमार
नुसरत भरुचा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने जुनून, मेहनत और अनोखे अंदाज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। चाहे वह ‘प्यार का पंचनामा’ में उनकी लंबी डायलॉगबाजी हो या ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में उनकी ग्लैमरस स्वीटी, नुसरत ने हर किरदार में जान डाली है।
नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई के एक दाऊदी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता तनवीर भरुचा एक बिजनेसमैन हैं और मां तसनीम भरुचा एक गृहिणी। नुसरत अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और उनका बचपन मुंबई की चहल-पहल में बीता। मुंबई के लीलावतीबाई पोडार हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान नुसरत को अभिनय का शौक जागा। वह स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेती थीं और महज चार साल की उम्र में अपने स्कूल के वार्षिक समारोह में “मिस हवाई” का किरदार निभाकर स्टेज पर छा गई थीं।

ऐसे मिला पहला ब्रेक
एक इंटरव्यू में नुसरत ने बताया कि वह बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं, लेकिन उनके समुदाय में अभिनय को अच्छा पेशा नहीं माना जाता था, इसलिए शुरुआती दिनों में वह अपने रिश्तेदारों से कहती थीं कि यह सिर्फ समर जॉब है। जय हिंद कॉलेज, मुंबई से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन करने के दौरान भी वह नाटकों और इवेंट्स में सक्रिय रहीं। कॉलेज में एक बार वह एक टैलेंट मैनेजमेंट फर्म में स्काउट के तौर पर काम करने गई थीं, लेकिन वहां उन्हें एक टीवी सीरियल में रोल ऑफर हो गया। यहीं से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।

Related Articles

Back to top button