कॉन्डम के बारे में नुसरत भरूचा ने किया खुलासा, बताया स्कूल में ही…
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी 10 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म मैसेज के साथ कॉमेडी ड्रामा है। नुसरत फिल्म में कॉन्डम बेचने वाली बनी हैं। मूवी का ट्रेलर चर्चा में रह चुका है।
अब उनका एक बयान सुर्खियों में है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार कॉन्डम के बारे में कब पता चला था और इस पर उनका रिऐक्शन क्या था। नुसरत ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने भी इस बारे में बताया था और वह सिचुएशन उनके लिए आसान नहीं थी। नुसरत ने बताया कि उनके माता-पिता ने इस बारे में कैसे समझाया और वह खुद को लकी मानती हैं।
नुसरत भरूचा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। इस मूवी में वह कॉन्डम सेल्स गर्ल बनी हैं। फिल्म मैसेज के साथ है और उसमें फन एलीमेंट भी है। बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने कॉन्डम के बारे में कैसे पता चला था। नुसरत बताती हैं, मुझे लगता है कि मैं लकी हूं कि स्कूल में ही हमें बायलॉजी और सेक्स एजुकेशन के चैप्टर पढ़ाए जाने लगे थे। स्कूल में ही बातचीत होती थी जो कि कई स्कूलों में नहीं होती। तो स्कूल वो पहली जगह थी जहां मुझे कॉन्डम के बारे में पता चला।