लखनऊ में एंबुलेंस की संख्या होगी दोगुनी, अब नहीं होगी मरीजों को परेशानी
इमरजेंसी में अब मरीजों को एंबुलेंस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मरीजों को जल्द ही एंबुलेंस मिल सकेगी। लखनऊ में एंबुलेंस की संख्या दोगुनी होगी। राजधानी में मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा का संचालन हो रहा है।
जीवीके ईएमआरआई 102 और 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही है। 108 के तहत 44 एंबुलेंस का संचालन हो रहा है। जबकि 102 सेवा के लिए 34 एंबुलेंस हैं। अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस की संख्या दोगुनी होगी। यानी कि 108 सेवा के तहत 88 एंबुलेंस का संचालन होगा। जबकि 102 सेवा के तहत 68 एंबुलेंस का संचालन होगा।
शासन ने एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।