अब एक ही टिकट से घूम सकेंगे नैनीताल, जानिए कैसे…

अब तक पर्यटकों को नैनीताल के चिडियाघर, बॉटनिकल गार्डन और नारायण नगर स्थित वॉटरफॉल तक जाने को अलग-अलग टिकट लेना पड़ता था। पर चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों टूरिस्ट स्पॉट का एक पैकेज तैयार कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने जा रहा है।

इसके बाद एक टिकट से ही पर्यटक तीनों स्थानों की सैर कर पाएंगे। पर यदि कोई पर्यटक इनमें से किसी एक ही जगह जाना चाहेगा तो उसे सिर्फ एक ही जगह की एंट्री देनी होगी। चिड़ियाघर निदेशक डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि अब तक चिड़ियाघर, बॉटेनिकल गार्डन और वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों को अलग-अलग टिकट लेना होता है। अब एक निश्चित धनराशि में पर्यटक तीनों ही स्थलों की सैर कर पाएंगे। संयुक्त टिकट के लिए पहले के मुकाबले कुछ कम पैसे देने होंगे।

चिडियाघर घूमने के लिए व्यस्कों को 100 रुपए टिकट देना पड़ता है जबकि बच्चों के लिए 50 रुपए टिकट रखा गया है। वहीं बॉटनिकल गार्डन व वाटरफॉल में प्रवेश के लिए 50रुपए शुल्क लिया जाता है। इस तरह प्रति पर्यटक तीनों स्थान घूमने के लिए 200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। संयुक्त टिकट प्रणाली लागू होने से टिकट कुछ सस्ता हो जाएगा।

फरवरी माह की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ठंड के इस सीजन में हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था। वहीं अब दिन गुजरने के साथ सर्दी का सितम कम हो रहा है और गर्मी की दस्तक का अहसास हो रहा है। बीते कुछ दिनों से दिन के समय चटक धूप खिलने से गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, लेकिन रात के समय ठंड का सिलसिला जारी है।

हल्द्वानी और आसपास के इलाकों की बात करें तो रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा। दोपहर बाद तेज हवाएं चलने से काफी धूल भी उड़ी, लेकिन चटक धूप खिली होने की वजह से गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार यहां अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button