अब इस देश को निशाना बना रहा रूस, दागीं एक के बाद एक 5 मिसाइलें

पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर में सोमवार तड़के संभवत: मिसाइल हमलों के कारण कई विस्फोट हुए। शहर के मेयर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक रूसी हमले से बचे ल्वीव पर रूस ने पांच “शक्तिशाली” मिसाइलों से हमला किया।

ल्वीव और पश्चिमी यूक्रेन के बाकी हिस्से, देश के अन्य हिस्सों की तुलना में रूसी आक्रमण में कम प्रभावित हुए हैं और अभी तक शहर को अपेक्षाकृत सुरक्षित आश्रय माना जाता रहा था।

ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवी ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बताया कि शहर पर पांच मिसाइलें दागी गईं और आपात सेवाएं कर्मी मौके पर मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।

ल्वीव के एक निवासी ने एएफपी को बताया कि वे फ्लैटों के कुछ ब्लॉकों के ऊपर आसमान में धुएं के घने बादल देख सकते हैं। शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने टेलीग्राम पर लिखा कि घटनास्थल पर बचाव दल मौजूद हैं।

ल्वीव में हमले ऐसे समय में हुए हैं जब रूसी सेना ने हाल के दिनों में राजधानी कीव पर और अधिक हमले तेज कर दिए हैं। रूस का कहना है कि वह सैन्य सामान बनाने वाली यूक्रेनी फैसिलिटी को टारगेट कर रहा है।

Related Articles

Back to top button