तकिया कवर न बदलने से आपको भी हो सकता है त्वचा संबंधित समस्या
केवल ताकिया का कवर बदलने से आप अपने त्वचा पर कई तरह के चौंकाने वाले बदलाव देख सकते हैं. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार आपको हफ्ते में एक बार तकिए का कवर जरूर बदलना चाहिए. ये आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
दरअसल जिस तकिए पर आप सिर रखकर सोते हैं वो आपकी सोच से कही गुना गंदा हो सकता है. तो हमारा चेहरे भी इन चीजों के संपर्क में आता है. ये गंदगी हमारी त्वचा के पोर्स में चली जाती है. इस कारण ये पोर्स बंद हो जाते हैं. पोर्स बंद होने के कारण हमे त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें मुंहासे और एक्ने आदि शामिल है.
तकिए के कवर पर जब हम अपने चेहरा सोते हुए गलती से रब करते हैं तो इस कारण चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं. तकिया कवर गंदा होने के कारण आपको बालों संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
बाल तकिए पर रब होते हैं तो इस कारण बालों का मॉइस्चर उड़ जाता है. बाल रूखे हो जाते हैं. बाल टूटने और झड़ने लगते हैं. अगर बालों संबंधित समस्या से परेशान है तो उसका कारण तकिया कवर भी हो सकते हैं.