गीता गोपीनाथ से आज निर्मला सीतारमण ने की मुलाकात, कर्ज और इकोनॉमी से जुड़े मसलों पर हुई बातचीत

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण  और IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ मुलाकात मंगलवार को हुई।
इस दौरान कर्ज सहित इकोनॉमी से जुड़े दूसरे मसलों पर बातचीत हुई। सीतारमण अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। वह एक उच्च-स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
 सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक के साथ ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल में इंडिया के काम को आगे बढ़ाने के लिए गोपीनाथ को बधाई दी। इन मसलों पर हुई चर्चा सीतारमण ने गोपीनाथ से बातचीत में बढ़ते डेट क्राइसिस के समाधान को लेकर इंडिया की प्रतिबद्धता को दोहराया। वित्तमंत्री ने मीटिंग के बाद एक ट्वीट के जरिए इस बारे में बताया।

फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव, बढ़ता इंटरेस्ट रेट्स, कर्ज में इजाफा, इनफ्लेशन, जियोपॉलिटिकल सिचुएशंस और चीन में सुस्त ग्रोथ डाउनसाइड रिस्क में शामिल हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में इनका जिक्र शामिल है।

गोपीनाथ ने दी बधाई गोपीनाथ ने सार्थक बातचीत के लिए सीतारमण को बधाई दी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट में बताया कि क्रिप्टो एसेट्स पर गाइडलांइस प्रिंसिपल्स और एक्शन प्लान पर व्यापक सहमति है। सीतारमण ने G20 की इंडिया की अध्यक्षता को लेकर IMF के सहयोग की सराहना की।

Related Articles

Back to top button