बोल्ड अंदाज मे नज़र आई निया शर्मा, देख पागल हुए फैस
निया शर्मा टीवी की बिंदास अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने अलग तरह के ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। कभी वह अजीबो-गरीब कपड़ों तो कभी मेकअप को लेकर चर्चा में रहती हैं।
सोशल मीडिया पर उन्हें इन सबकी वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है लेकिन निया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब निया ने खुलासा किया कि आम लोग ही नहीं उनके दोस्त भी कई बार उनके कपड़ों के स्टाइल को लेकर उन पर तंज कसते नजर आए।
निया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दोस्त उनके कपड़ों से लेकर उनके लिपस्टिक के कलर तक का मजाक बनाते थे। अवॉर्ड फंक्शन में उनके पहने कपड़ों को लेकर सवाल उठाते थे। बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए निया कहती हैं, ‘मुझसे कहा गया इस तरह की अजीब लिपस्टिक क्यों लगाती हो? यह अच्छा नहीं लग रहा है।
आखिर तुम टीवी का बड़ा नाम हो।’ उनके दोस्तों ने उनके बोल्ड कपड़ों को नेकेड बताया। निया से उनके दोस्त कहते थे, ‘तुम अवॉर्ड फंक्शन में नेकेड क्यों जाती हो? नेकेड तो मैंने अंग्रेजी में बोला लेकिन मुझसे यह हिंदी में कहा गया था। यह सब मुझसे मेरे दोस्तों ने कहा।’
निया ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से उनके रिलेशनशिप पर असर पड़ा। इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से उनका पार्टनर खुश हीं था। वह कहती हैं, ‘कई बार मैं देख रही होती थी कि सोशल मीडिया पर मेरी इमेज से किसी को परेशानी हो रही थी। मुझे समझ नहीं आता कि इससे रिश्ते पर कैसे फर्क पड़ सकता है। मुझे यह कभी समझ नहीं आया। सोशल मीडिया को सोशल मीडिया ही रखो।’
बता दें कि निया आखिरी बार टीवी पर 2020 में ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ में दिखी थीं। इसके अलावा वह कुछ समय पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।