भारत मे लॉंच हूई नई Range Rover, जाने शानदार फीचर
Land Rover ने 2022 रेंज रोवर (2022 Range Rover) को भारतीय में लॉन्च कर दिया है। भारतीय कस्टमर्स के लिए आज से इस प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
2022 रेंज रोवर को नए एमएलए-फ्लेक्स प्लेटफॉर्म पर डेवल्प किया गया है। नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। नया मॉडल शार्प एलईडी हेडलैम्प्स और नई एलईडी टेल-लाइट्स के साथ आता है। इसमें स्प्लिट टेलगेट और फ्लोटिंग रूफ भी है।
इंजन 2022 रेंज रोवर को 3 इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें एक 3.0-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, दूसरा 3.0-लीटर टर्बो-डीजल और तीसरा 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 है। 3.0L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 394bhp की पावर और 550Nm का टार्क पैदा करता है। टर्बो-डीजल इंजन 346bhp और 700Nm का टार्क पैदा करता है।
जबकि ट्विन-टर्बो V8 इंजन 523bhp और 750Nm का टार्क पैदा करता है। SUV में लैंड रोवर का टेरेन रिस्पांस 2 सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और डायनेमिक रिस्पॉन्स प्रो के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट से भी लैस है।