कोरोना को लेकर दिल्ली में जारी नई गाइडलाइंस , 50% क्षमता के साथ खुलेंगे…

दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देख केजरीवाल सरकार एक्शन में आ गई है। हालात संभालने को कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को काबू करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। अब से केवल ऑड-ईवन के आधार पर बाजार खोलने की ही अनुमति होगी।

गाइडलाइंस के मुताबिक, गैर-जरूरी सामानों वाले बाजारों / परिसरों और मॉल में दुकानों को सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति होगी। वहीं प्रतिदिन क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार की अनुमति होगी, लेकिन उसमें भी सामान्य समय पर अनुमत विक्रेताओं की 50% सीमा से अधिक संख्या नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम, 24 घंटे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी दुकानों की संख्या का अभ्यास करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दुकानें या प्रतिष्ठान ऑड-ईवन सिस्टम के अनुसार सख्ती से खुलें।

Related Articles

Back to top button