Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए आया नया फीचर, नया वीडियो मोड रोलआउट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की बात हो और Whatsapp का जिक्र ना हो। इस प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग अनुभव देने के लिए लगातार सुधार किए हैं और हर अपडेट में नए फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया जाता है।
नए वीडियो या कैमरा मोड की मदद से यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में वीडियोज रिकॉर्ड और शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा। अब तक यूजर्स को फोटो क्लिक करने के लिए शटर बटन पर टैप करना होता था प्लेटफॉर्म की ओर से किए गए बदलाव के बाद शटर बटन पर टैप एंड होल्ड की जरूरत खत्म हो जाएगी।
प्लेटफॉर्म नए फॉन्ट्स पर काम कर रहा है, जिन्हें अगले कुछ सप्ताह में सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। इन फॉन्ट्स में Calistoga, Courier Prime, Damion, Exo 2 और Morning Breeze शामिल हैं।
WABetaInfo ने कहा कि नया वीडियो मोड वॉट्सऐप फॉर एंड्रॉयड 2.23.2.73 अपडेट का हिस्सा है और गूगल प्ले स्टोर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेटेस्ट फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको इंतजार नहीं करना है और केवल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।