मुंहासे, दाग-धब्‍बे और ब्‍लैकहैड्स को दूर करने में कारगर हैं नीम

नीम को भारत में गांव का दवाखाना कहा जाता है। नीम का प्रयोग आयुर्वेद में पिछले चार हजार सालों से किया जा रहा है। नीम के तने, पत्ती, जड़, छाल और कच्चे फलों में अनेकों शक्ति वर्धक रासायन पाए जाते हैं।

नीम की पत्तियों के पानी से नहाने से आपको मुंहासे, दाग-धब्‍बे और ब्‍लैकहैड्स को ठीक करने में भी मदद मिलती है।नीम के पानी से नहाने से यह शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मदगार है।

गर्मियों के समय नीम की पानी से नहाना आपको त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं से बचा सकता है। गर्मियों में नीम के पानी से नहाने से घमोरिया, फोड़े-फुंसी और स्किन एलर्जी को दूर रखा जा सकता है। नीम शरीर के लिए अतिगुणकारी है।

बालों में डैंड्रफ और परतदार स्‍कैल्‍प से छुटकारा पाने के लिए भी नीम के पानी से नहाना बहुत अच्‍छा उपाय है। इससे आपके बालों को चमक मिलती है और इसमें पोर्स को बंद करने का गुण भी होते है।

Related Articles

Back to top button