श्रीकरतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए रवाना हुए नवजोत सिंह सिद्धू, , साथ मे कांग्रेस के कुछ नेता
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर पहुंच गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते श्रीकरतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए रवाना हो गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू श्रीकरतारपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेकेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कांग्रेस के कुछ नेता भी पाकिस्तान गए हैं. श्रीकरतारपुर साहिब रवाना होने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब पहुंचे और मत्था टेका. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने घर पर भी अरदास की. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू डेरा बाबा नानक रवाना हुए. नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने करतारपुर कॉरिडोर पहुंचकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं.
डेरा नानक साहिब पहुंचकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ पहुंचे कांग्रेस नेता श्रीकरतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए जो पाकिस्तान में है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ पहुंचे कांग्रेस के अन्य नेताओं ने तकरीबन 10.30 बजे करतारपुर कॉरिडोर में एंट्री ली.
गौरतलब है कि कोरोना काल में करतारपुर कॉरिडोर बंद हो गया था. अभी चंद रोज पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोल दिया गया था. गुरु पर्व के अगले ही दिन नवजोत सिंह सिद्धू श्रीकरतारपुर साहिब रवाना हुए हैं.
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर जिस दिन खुला, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रिमंंडल के साथ श्रीकरतारपुर साहिब पहुंचकर मत्था टेका था. नवजोत सिंह सिद्धू को चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जाने का मौका नहीं मिला था.