फिल्म ‘फायर’ की वजह से चर्चा में आईं नंदिता दास आज जी रही हैं गुमनाम ज़िन्दगी
बॉलीवुड के प्रतिभावान कलाकारों की लिस्ट में नंदिता दास का नाम भी जरूर शुमार किया जाता है।अपने हुनर से उन्होंने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खास पहचान बनाई है। नंदिता हर साल 7 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं।
नंदिता दास का जन्म 1969 में मुंबई में हुआ था उन्होंने सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हासिल की है। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद सबसे पहले वह साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘फायर’ की वजह से चर्चा में आईं। फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी भी थीं।
इस फिल्म के बाद वह ‘अर्थ’ और ‘बवंडर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘लगान’ के लिए पहली पसंद नंदिता दास ही थीं लेकिन बाद में इस फिल्म में ग्रेसी सिंह को कास्ट कर लिया गया। इसके अलावा वाटर में भी उन्हें कास्ट किया गया था।
एक्टिंग के अलावा वह निर्देशन में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं। फिल्म ‘फिराक’ का निर्देशन उन्होंने ही किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मंटो’ लोगों को काफी पसंद आई थी.