IPL 2022 में इन खिलाड़ियों को बाहर करेगी मुंबई इंडियंस, जानिए सबसे पहले

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में फ्रेंचाइजी अपने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है इस पर चर्चा तेज हो गई है. सबसे ज्यादा चर्चा चेन्नई औऱ मुंबई को लेकर है. सीएसके अपने आईपीएल 2022 के लिए कप्तान एमएस धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और रवींद्र जडेजा को रिटेन कर सकती है.

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के बारे में पहले ही सीएसके के एक अधिकारी ने कहा था कि धोनी को सबसे पहले रिटेन किया जाएगा. वहीं, आईपीएल सीजन 2021 में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं, फ्रेंचाइजी दोनों खिलाड़ियों के अलावे जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन से बहुत प्रभावित है. हालांकि, ड्वेन ब्रावो की उम्र देखते हुए चेन्नई विदेशी खिलाड़ी में फाफ डु प्लेसी को रिटेन कर सकती है. इस सीजन में सलामी बल्लेबाज डुप्लेसी और गायकवाड़ का तालमेल गजब का रहा है, डुप्लेसी ने आईपीएल 2021 में ऋतुराज के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

वहीं, मुंबई इंडियंस अपने कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई पांच बार चैंपियन बनी है. वहीं, सूर्यकुमार यादव पिछले चार सालों से मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह मुंबई इंडियंस की ही खोज हैं.

Related Articles

Back to top button