अवधेश राय की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या करने के आरोप में मुख्‍तार अंसारी को हुई उम्रकैद की सजा

 31 साल पहले वाराणसी में कांग्रेस नेता अवधेश राय की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्‍या करने के मामले में अदालत ने मुख्‍तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुना दी है।

साथ ही उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी ठोंका है। एक अन्‍य धारा के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व अध्यक्ष मुख़्तार अंसारी पर 20 हजार रुपए का अतिरिक्‍त जुर्माना भी लगाया गया है।

सजा सुनाए जाने के दौरान मुख्‍तार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा जेल से सुनवाई में शामिल हुआ था। उसने पहले खुद को निर्दोष कहा, फिर अपनी उम्र का हवाला देते हुए कम से कम सजा देने के लिए गिड़गिड़ाने लगा।

अपने गैंग के जरिए दशकों तक पूर्वांचल में आतंक का पर्याय रहा माफिया मुख्‍तार अंसारी को अपने गुनाहों की अब तक की सबसे बड़ी सजा मिली है। मगर ये शायद सत्ता परिवर्तन का ही असर है कि, बीते एक साल के दौरान ही उसे 4 मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button