MPPSC ने युवाओं के लिए रिक्त पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक और स्वास्थ्य कल्याण विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://mppsc.mp.gov.in/ पर के भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 12 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 11 सितंबर
रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 160
शैक्षणिक योग्यता:-
अभ्यर्थियों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयुसीमा:-
अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क:-
प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. साक्षात्कार 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा.