सांसद नवनीत राणा और उनके पति पर महाराष्ट्र सरकार ने दर्ज किया राजद्रोह का मुकदमा, जाने अब क्या होगा…
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति पर महाराष्ट्र सरकार ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया था.मुंबई पुलिस ने दो दिनों के हाई-वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा का अंत करते हुए शनिवार शाम को अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति बडनेरा विधायक रवि राणा को गिरफ्तार किया था.
इससे पहले दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद कदम पीछे कर कर लिया था. अदालत ने रविवार को पुलिस हिरासत की अर्जी खारिज कर दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. बांद्रा कोर्ट में उनको पेश किया गया था, जहां सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों पर राजद्रोह का केस लगाया गया है. वकील ने कहा कि दोनों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नफरत फैलाई है.