भारत में इस दिन लॉंच होगा Moto Tab G70, मिलेगी 7700mAh की तगड़ी बैटरी
मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट टैबलेट के तौर पर Moto Tab G70 को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट मोटोरोला टैबलेट एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 2K डिस्प्ले है जिसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
टैब मीडियाटेक हीलियो G90T चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑडियो के लिए, नए Moto Tab G70 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर यूनिट है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ ही 7700mAh की बैटरी भी है। मोटोरोला ने पिछले साल सितंबर में Moto Tab G20 के लॉन्च के साथ टैबलेट सेगमेंट में कदम रखा था।
कंपनी ने फिलहाल नए Moto Tab G70 को ब्राजील में लॉन्च किया है। जहां इसके एकमात्र 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत BRL 2,399 (लगभग 28,000 रुपये) है। टैबलेट सिंगल ग्रीन शेड में आता है। यह फिलहाल देश में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।
बता दें, भारत में Moto Tab G70 को 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग टैबलेट के लिए एक माइक्रोसाइट कुछ स्पेक्स को टीज करते हुए फ्लिपकार्ट पर लाइव है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।