Mother Dairy ने एक बार फिर दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी, चेक करें नया रेट
मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने 2 दूध में रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। मदर डेयरी केवल दिल्ली-एनसीआर में हर दिन 30 लाख लीटर दूध बांटती है। पहले नवंबर और अक्टूबर में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाते हुए अब 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है।
गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं।मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी का कहना है कि किसानों से दूध खरीदने की लागत भी बढ़ गई है, जिसके चलते कीमतों में बढोतरी का फैसला किया गया है।
मदर डेयरी के दूध महंगा करने के बाद अब आशंका है कि दूसरी दूध कंपनियां भी कीमतें बढ़ा सकती हैं। पहले मदर डेयरी ने पिछले महीने 21 नवंबर को ही दूध के दाम बढ़ाए थे। दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपए प्रति लीटर, जबकि भैंस के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी की थी।