विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 60 से अधिक नेताओं ने की टिकट के लिए दावेदारी, अब क्या करेगी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के लिए दस अक्तूबर अंतिम तिथि थी। जिले की सातों विधानसभा सीटों से 60 से अधिक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए दावेदारी ठोंकी और आवेदन किए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनवीश काजला और प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि हस्तिनापुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से आशाराम, योगी जाटव, लज्जावती कर्दम, एडवोकेट रघु प्रताप, मोनू वाल्मीकि, राजेंद्र जाटव ने दावेदारी करते हुए आवेदन किए। सिवाल विधानसभा से जगदीश शर्मा, मनोज चौहान, अरविंद तालियान, अनिल प्रमुख, गुलजार चौहान ने सरधना विधानसभा से सैय्यद वसी अहमद, जीत खान तोमर, यूसुफ अंसारी, शेर मोहम्मद, जोन कुमार ने दावेदारी करते हुए आवेदन किया।
किठौर विधानसभा से डॉ. जाहिद वाहिद, डॉ. बबीता गुर्जर, डॉ. जफर उल्ला, रुस्तम सैफी प्रधान ने तथा मेरठ दक्षिण से महेंद्र शर्मा, डॉ. खालिद, इरशाद सैफी, एडवोकेट रवि कुमार ने आवेदन किए। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के अनुसार दो दिन की बैंक की छुट्टी होने की वजह से कुछ कार्यकर्ताओ की फीस लेट जमा हो पाई। इससे हर विधानसभा में और दावेदारों की संख्या बढ़ेगी। जांच कर सभी आवेदन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिए जाएंगे।