50 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने, देश में एक बार फिर दिखा वायरस का आतंक

भारत में कोरोना के मामलों की आशंका जताई जाने लगी है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट का अनुमान सामने आया है जो चौंकाने वाला है।मई के मध्य में भारत में कोरोना अपने चरम पर होगा।  रोजाना 50 हजार से ज्यादा केस आने की आशंका जताई गई है.

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने की है, जिन्होंने पिछले तीन सालों के सटीक आंकड़े मुहैया कराए हैं। बता दें कि प्रोफेसर मनिंद्र ने गणितीय मॉडल के आधार पर कोरोना की भविष्यवाणी की है। प्रोफेसर अग्रवाल ने आजतक से बातचीत में यह बात कही है.

आखिर देश में कोरोना के मामलों में इतनी भारी उछाल का कारण क्या होगा? इसकी वजह भी प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताई है। उनके मुताबिक इसके पीछे की वजह लोगों में नेचुरल इम्युनिटी का कम होना है। कोरोना के मामले भले ही बढ़ जाएं, लेकिन यह लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित नहीं होगा। इसके अलावा, मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी कम होगी।

Related Articles

Back to top button