हल्दी में दूध मिलाकर उसका पेस्ट फेस पर लगाएं व पाएं निखार
चेहरे पर चमक लाने के लिए अक्सर आप कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, किचन में मिलने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें आप अपने फेस पर भी लगा सकते हैं।
हल्दी
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन के गुण एंटी एजिंग गुणों के रुप में काम करते हैं। हल्दी में दूध मिलाकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से टैनिंग को कम करने में मदद मिलती है।
शहद
शहद को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। यह कई जरुरी विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं।
कॉफी
कॉफी पीना तो सभी को पसंद होता है। आप इसे अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं। यह डैमेज सेल्स को रिपेयर करती है।
सरसों का तेल
चेहरे की त्वचा में मौजूदी गंदगी और बैक्टीरिया को गहराई से साफ करने के लिए आप सरसों के तेल को नेचुरल क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।