महंगी हो गई MG की कारें, नई कीमत जानकर उड़े लोगो के होश

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor) ने त्यौहारी सीजन में अपने प्रॉडक्ट्स एक बार फिर महंगे कर दिए हैं. कंपनी ने MG Hector, MG Hector Plus और MG Gloster की कीमत बढ़ा दी है. इससे पहले भी कंपनी अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है. एमजी ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एमजी हेक्टर के साथ एंट्री की थी और एंट्री के साथ ही इस कार ने भारतीय ग्राहकों के मन में अपनी जगह बना ली.

इससे पहले भी कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ा चुकी है. कंपनी ने इस साल चौथी बार प्राइस हाइक किया है. अप्रैल 2021 में भी कंपनी प्राइस हाइक कर चुकी है.

MG Hector की कीमत में वेरियंट्स के आधार पर 8,000 रुपये से 50,000 रुपये तक बढ़ी है. MG Hector की कीमत 13.50 लाख रुपये से लेकर 19.35 लाख रुपये तक है. Hector Plus की कीमत 42,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है. Gloster की कीमत 40,000 रुपये तक बढ़ी है.

Gloster 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे दो स्टेट में ट्यून किया गया है. इसका टर्बो वर्जन 161 बीएचपी की पावर और 375 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है, जबकि ट्विन-टर्बो यूनिट 215 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. दोनों इंजनों को 2-व्हील और 4-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

Related Articles

Back to top button