इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच जंग और झड़प, बमबारी में मारे जा रहे कई लोग

इजरायल और हमास के बीच युद्ध का दौर चल रहा है.लगातार संघर्ष जारी है. दोनों ही तरफ से किए गए हमलों में अबतक 5 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है. गाजा पट्टी में हजारों लोगों की मौत हुई है. बीते समय में वेस्ट बैंक में इजरायली और फिलिस्तीनियों के बीच झड़प हुई.

वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के हमले में एक अन्य फलस्तीनी युवक घायल हो गया. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि 7 अक्टूबर में अब तक मारे गए सैनिकों की संख्या कम से कम 306 है. इनमें ये भी कहा गया कि गाजा में हमास ने कम से कम 203 लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है.

युद्ध की गंभीर हालात को देखते हुए ईरान पर अमेरिका ने एक्शन लिया है.अमेरिका ने ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल पर बैन लगा दिया है.हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के जवाब में इजरायली बलों ने गाजा पर अपनी सबसे भीषण बमबारी की है. इस बमबारी में कई लोग मारे गए है. इजरायली सेना की ओर से 3 हजार से अधिक फिलस्तीनियों और हमास द्वारा नियंत्रित नाकाबंदी वाले क्षेत्र पर पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है. जिससे वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों में काफी गुस्सा बढ़ गया है.

Related Articles

Back to top button