ममता सरकार ने निजी स्कूलों को दिया ये आदेश , 7 मई से करने को कहा ऐसा…
पश्चिम बंगाल सरकार ने भीषण गर्मी के कारण राज्य के सभी निजी स्कूलों (West Bengal School) को सात मई से ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं शुरू करने को कहा है.
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन ने निजी स्कूलों को कहा कि अप्रैल में विभाग की ओर से जारी किये गए नोटिस के अनुसार अगर दो मई से स्कूलों में छुट्टी (Summer Vacation) नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) शुरू करें. अधिकारी ने जैन के हवाले से कहा, निजी स्कूलों को अब छात्रों के हित में स्कूल भवनों में प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं लेनी चाहिए क्योंकि छात्र भीषण गर्मी की स्थिति में बीमार पड़ रहे हैं. साथ ही, उन्हें इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के विरुद्ध कोई एकतरफा निर्णय नहीं लेना चाहिए.
बता दें कि हाल में पश्चिम बंगाल में काफी गर्मी पड़ रही थी. उसके बाद ममता बनर्जी की सरकार ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. सरकार के आदेश के बाद सरकारी स्कूल बंद हो गए थे, लेकिन कई निजी स्कूल अभी भी ऑफलाइन चल रहे थे. उसके मद्देनजर ही सीएम ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई थी.