बकाया भुगतान न दे पाने के कारण मलेशिया ने दूसरी बार जब्त किया पाकिस्तान का विमान

भुखमरी औऱ आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक और अपमान की बात सामने आई है, जिलमें उसके सहयोगी मलेशिया ने ही उसपर कार्रवाई की है और पाकिस्तान के विमान को जब्त कर लिया है।

नकदी की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग 777 विमान को बकाया भुगतान नहीं करने पर मलेशिया में ‘जब्त’ कर लिया गया है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लीज विवाद को लेकर विमान को जब्त कर लिया गया है।

बीओइंग 777 को मलेशिया से लीज पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा अधिग्रहित किया गया था। बीएमएच पंजीकरण संख्या वाले विमान को दूसरी बार कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर 40 लाख डॉलर के बकाये के भुगतान को लेकर रोका गया। बकाया भुगतान के बाद स्थानीय अदालत से आदेश मिलने के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button