आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को मात्र एक सप्ताह में ऐसे करें गायब

आंखों के नीचे की त्वचा हमारे शरीर की सबसे पतली होती है. उम्र बढ़ने के साथ आपके चेहरे का यह हिस्सा कमजोर होना शुरू हो जाता है. इस सेंसेटिव स्किन को जेंटल इलाज की जरूरत पड़ती है.

 त्वचा रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि आंखों के नीचे हार्श केमिकल्स वाली चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन चीजों का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है.

गुलाब जल

गुलाब जल में स्किन लाइटनिंग इफेक्ट होता है, जो त्वचा के इस एरिया को शांत रखता है. गुलाब जल की ताजगी भरी सुगंध से रिलैक्स फील होता है. सबसे पहले कॉटन पैड को पानी में भिगोकर गुलाब जल में डालें. बेस्ट रिजल्ट के लिए गुलाब जल को दिन में दो बार आंखों के नीचे लगाएं.

कच्चा दूध

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड की मौजूदगी से त्वचा की एज बढ़ने और पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है. इसके अलावा, ठंडा दूध आंखों के नीचे मौजूद ब्लड वेसेल्स को रिलैक्स करता है. कच्चे दूध को कॉटन पैड में डुबोकर हल्के हाथों से आंखों के निचले हिस्से पर लगाएं.

Related Articles

Back to top button