बनाएं मसाला भिंडी करी, जाने पूरी रेसिपी

सर्दियों का मौसम आ गया है। इस मौसम में खाने की वैरायटी बढ़ जाती है। दरअसल, सर्दियों में सीजनल सब्जियां आने लगती हैं। आप खास रेसिपी से इन सब्जियों को अलग अलग तरह से बना सकते हैं।

लंच और डिनर में हर दिन कुछ अलग और खास डिश बनाकर खाने का जायका बढ़ा सकते हैं। रोज एक ही तरह के रूटीन खाने से बोर हो गए हों तो रेसिपीज में बदलाव करें। आज के दोपहर के खाने या रात के खाने में आप भिंडी की खास सब्जी बना सकते हैं। भिंडी मसाला, भरवा भिड़ी ये सब आम रेसिपी हैं जो आमतौर पर हर घर में आसानी से बन जाती है। इस बार आप लजीज भिंडी करी बनाइए। अधिकतर लोग ग्रेवी भिंडी बनाने से बचते हैं क्योंकि उसमें वो स्वाद नहीं आता जो आना चाहिए। आज हम आपको भिंडी करी बनाने की खास और आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं।

भिंडी करी बनाने के लिए सामग्री

भिंडी, बारीक कटा प्याज, टुकड़ो में कटे टमाटर, अदरक, लहसुन की कलियां, हरी मिर्च, दही, लौंग, हरी इलायची, दालचीनी, हरा धनिया, तेज पत्ता, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा, तेल, स्वादानुसार नमक।

भिंडी करी बनाने की रेसिपी

स्भिंडी को धोकर काट लें। -एक सॉस पैन में हल्का तेल डालकर भिंडी को भूनें। मसाला भिंडी करी की रेसिपी –  तब तक टमाटर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, दही , लौंग , इलायची और दालचीनी को ग्राइंडर में पीस कर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। अब तक कढ़ाई में तेल गर्म करें। उसमें तेज पत्ता डालकर भूनें। फिर बारीक कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर मिलाकर भून लें। जब मसाले अच्छे से पक जाएं तो टमाटर दही का पेस्ट डालकर पका लें।  फिर पानी डालें और स्वादानुसार नमक मिला लें।

तब तक आपकी अलग पक रही भिंडी भी भुन जाएगी। उसे निकालकर करी में मिला लें और अच्छे से पका लें। जब मसाले भिंडी में लिपटने लगें और करी हल्की गाढ़ी होने लगे तो आंच बंद करके हरा धनिया से गार्निश कर लें।

Related Articles

Back to top button