महिंद्रा जल्द मार्केट में 4 बाय 4 मॉडल का सबसे सस्ता वेरिएंट करेगी लॉन्च

नई जनरेशन महिंद्रा थार 2020 में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर चल रही है और आज भी इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं आ रही। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस ऑफरोड एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है जो रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आया है।

 अब थार लवर्स को जोरदार झटका देते हुए महिंद्रा ने एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपये भी ज्यादा इजाफा कर दिया है।
महिंद्रा ने हाल में अपने वाहनों को बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट किया है। ये ईंधन नियम 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य कर दिए गए हैं। इसके साथ ही महिंद्रा ने नई थार की कीमत 1.05 लाख रुपये तक बढ़ा दी है।

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने बिल्कुल नई जिम्नी एसयूवी शोकेस की है जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कंपनी बहुत जल्द नई जिम्नी को भारत में लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। विदेशी मॉडल के मुकाबले देश में जिम्नी का 5-डोर वेरिएंट लॉन्च होगा और इसी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी नई 5 दरवाजों वाली थार लेकर आ रही है।

Related Articles

Back to top button