पावरफुल फीचर्स के साथ लांच हुआ है M1 MacBook Air, देखें इसकी कीमत

क लाख रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे पावरफुल लैपटॉप Apple M1 MacBook Air को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।  मैकबुक मॉडल की कीमत Macbook Air M2 लॉन्च के बाद कम होने की उम्मीद थी।

Apple M1 MacBook Air की शुरुआती कीमत भारत में 92,900 रुपये रखी गई थी।  शॉपिंग प्लेटफॉर्म Croma के बाद अब Flipkart इस लैपटॉप पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है, जिसके साथ इसे 80,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

M1 चिप वाले मैकबुक एयर मॉडल की शुरुआती कीमत 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 99,900 रुपये है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसे 88,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।  इसी तरह Flipkart UPI से भुगतान करने पर 2 प्रतिशत डिस्काउंट और 6 महीने के लिए Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

मैकबुक मॉडल में ऐपल ने 2560×1600 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाला 227ppi 13.3 इंच LED-बैकलिट IPS डिस्प्ले मिलता है। ऐपल के इन-हाउस M1 चिप के साथ इसमें 16GB तक रैम मिलती है और परफॉर्मेंस के मामले में इसका जवाब नहीं।

Related Articles

Back to top button