सारी गाड़ के पास खाई में गिरा लोडर वाहन, चालक की मौत, हेल्पर हायर सेंटर रेफर

नौगांव : उत्तरकाशी के नौगांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सारी गाड़ के समीप केवल गांव मोटर मार्ग पर एक वाहन (टिप्पर) खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि हेल्पर की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, वाहन (uk07cd 2679) सुबह नौगांव से रोड़ी ले कर गया था। वह वापसी में अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान चालक आलोक रावत(24) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह रावत निवासी सुनारा की घटना स्थल पर मौत हो गई है। घटना स्थल पर पहुंची डामटा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
वहीं, तुनालका गांव निवासी सौरभ मैठाणी पुत्र विकास मैठाणी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। घटना से सुनारा गांव में शोक की लहर है।
थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया कि टिप्पर में वाहन चालक और उसका हेल्पर ही सवार थे। चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया है।