शराब घोटाला: सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए माँगा समय, बोले-“BJP मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है”
दिल्ली शराब घोटाला की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। पहले खबर आई कि सिसोदिया 11 बजे सीबीआई ऑफिस जाने वाले हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं फरवरी के अंत में जब भी वे बुलाएंगे सीबीआई ऑफिस जाऊंगा। दिल्ली का वित्त मंत्री होने के चलते मेरे लिए बजट तैयार करना बहुत जरूरी है। इसलिए मैंने पूछताछ की तारीख बदलने की बिनती की थी। मैंने हमेशा जांच एजेंसी का सहयोग किया है।
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मैं अभी दिल्ली का बजट बनाने में व्यस्त हूं। दिन-रात काम हो रहा है। बजट को फाइनल टच दिया जा रहा है। मुझे बजट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजना है। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद बजट को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा।
तो बजट बनाने में देर होगी। इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार कराने की है। मैं डरता नहीं हूं, फरवरी के अंत तक बजट तैयार हो जाएगा। इसके बाद जब भी बुलाएंगे मैं जाऊंगा। अगर अंतिम समय में किसी और को बजट बनाने के लिए कहा गया तो उसके लिए काफी परेशानी हो जाएगी।