सीएम योगी ने आम लोगों की तरह अपने पैतृक घर में गुजारी रात , ग्रामीणों से दिल खोल की बाते
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक आम लोगों की तरह ही अपने पैतृक घर में मंगलवार की रात गुजारी। बुधवार सुबह-सबह वह सैर को निकले थे। सीएम योगी ने बुजुर्गों, बच्चों और ग्रामीणों से दिल खोल कर बातें भी की। छोटे-छोटे बच्चों से सीएम योगी उनकी पढ़ाई के बारें में पूछ रहे हैं। यहीं नहीं, बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ने की सलाह भी दे रहे हैं।
हमेशा स्कूल जाने की नसीहत देने क साथ ही सीएम योगी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं। उन्होंने गांव में बचपन में बिताए गए यादों को भी साझा किया। योगी ने गांव की व्यवस्था देखी। गांव वालों से स्कूल, बिजली, पानी आदि मुद्दों पर चर्चा भी की। वह गांव के दूसरे घरों में भी जाकर लोगों से उनका हालचाल जाना।
आपको बता दें योगी उत्तराखंड में 3 दिन के निजी दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान, वह मंगलवार शाम को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। सीएम योगी ने सबसे पहले यमकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए आसपास के लोग भी उनके पैतृक गांव पहुंच रहे हैं। सीएम योगी के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लगी हुई है।