दिल्ली पुलिस के सामने लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला गुनाह, कहा मूसेवाला हत्याकांड में…
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में आरोपी माने जा रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि मूसेवाला को उसके गैंग मेंबर ने ही मरवाया है। बिश्नोई ने यह भी कहा कि उसे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में टीवी देखकर ही पता चला था।
लॉरेंस बिश्नोई पर मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का संदेह है। उसने कहा कि कॉलेज के वक्त से ही विक्की मिददुखेड़ा मेरे बड़े भाई जैसा था। हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है। हालांकि, उसने कहा कि इस बार ये काम मेरा नहीं है क्योंकि में लगातार जेल में बंद था और फोन भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन लॉरेंस ने यह जरूर कबूल किया है कि मूसेवाला की हत्या में उसके गैंग का ही हाथ है।
लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कबूल किया कि पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी अपना भाई है, जिसका नाम सुरक्षा कारणों से नहीं उजागर किया जा सकता है। लॉरेंस ने कहा कि मुझे तो तिहाड़ जेल में टीवी देखकर इस हत्याकांड के बारे में पता चला।