किस रंग के कपड़े के साथ कैसी ज्वेलरी अच्छी लगेगी? खरीदने से पहले जान लें

महिलाएं अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए हर कदम काफी सोच के उठाती हैं। इसके लिए वो अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक का चयन काफी सोच-समझ के करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि भले ही हम कितना भी सोच के तैयार हों लेकिन लुक फिर भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आपको इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि कहीं आप तैयार होते समय आउटफिट के साथ गलत ज्वेलरी का चयन तो नहीं कर रही हैं।

ज्वेलरी का सही चयन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। वहीं यदि आप गलत ज्वेलरी कैरी करेंगी तो आपका लुक बिगड़ भी सकता है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किस रंग के आउटफिट के साथ कैसी ज्वेलरी कैरी करनी चाहिए। आइए आपको इस बारे में बताते हैं, ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे।

सफेद कपड़ों के साथ

यदि आप सफेद रंग का आउटफिट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ ज्वेलरी कैरी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सफेद आउटफिट के साथ सिल्वर, डायमंड, या पर्ल ज्वेलरी एलिगेंट लुक देने का काम करती है। आप चाहें तो इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। वो भी अच्छी लगती है।

काले रंग के कपड़ों के साथ

वैसे तो काला रंग किसी भी ज्वेलरी के साथ फबता है लेकिन यदि आप खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो ब्लैक रंग के कपड़ों के साथ हमेशा गोल्ड, सिल्वर, या कलरफुल स्टोन वाली ज्वेलरी अच्छी लगेगी। गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी ब्लैक आउटफिट को और खूबसूरत बनाती हैं।

लाल रंग के कपड़ों के साथ

लाल रंग तो हर महिला की पहली पसंद होता है। ऐसे में इसके साथ हमेशा गोल्ड ज्वेलरी ही कैरी करें। गोल्ड और लाल रंग का कॉम्बिनेशन कमाल का लगता है। ऐसे में दुल्हनों को लाल रंग की साड़ी के साथ हमेशा गोल्ड ज्वेलरी ही पहनाई जाती है। यदि गोल्ड नहीं पहननी तो आप हरे स्टोन वाली ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

नीले कपड़े के साथ

यदि आपको नीले रंग का एथनिक वियर कैरी करना है तो उसके साथ हमेशा सिल्वर या एमरॉल्ड ज्वेलरी कैरी करें। सिल्वर और ब्लू का कॉम्बिनेशन काफी क्लासी दिखता है। ये लुक काफी एलिगेंट लगता है।

हरे कपड़े के साथ

हरे रंग के कपड़ों के साथ हमेशा गोल्ड, पर्ल, या रूबी की ज्वेलरी कैरी करें। गोल्ड और हरे रंग का मेल ट्रेडिशनल और रिच लुक देता है। इसे अक्सर महिलाएं शादी-विवाह में पहनना पसंद करती हैं।

Related Articles

Back to top button