जानिए फतेहगढ़ जिला जेल में बंदियों का उपद्रव, जेलर समेत 30 पुलिसकर्मी घायल
फतेहगढ़ जिला जेल में बंदियों ने जमकर बवाल काटा है। मारपीट, ताबड़तोड़ फायरिंग और आगजनी की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए टीम मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी संजय सिंह जिला जेल पर पहुंच गए है।
उपद्रव कर रहे बंदियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस चलाई। जिला जेल में बवाल के दौरान बंदियों के हमले में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिला जेल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सुबह 7:45 बजे जेल में बवाल हुआ। जेल के बंदी संदीप यादव को डेंगू हो गया था। उसे इलाज के लिए सैफई के अस्पताल भेजा गया था। शनिवार को उसकी वहां पर मौत हो गई। इसकी जानकारी जब यहां आई तो रविवार की सुबह बैरिक संख्या 9 और 2 में बवाल हुआ है। बवाल पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है। बंदियों को खाना दिया जा रहा है।
बवाल में जिला जेल के डिप्टी जेलर शैलेश समेत 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। केवल एक बंदी शिवम घायल हुआ है उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है। जिन लोगों ने जेल में बवाल किया है उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले में मुकदमा दर्ज होगा। इसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने जेल में फायरिंग से इनकार किया है। उनसे जब पूछा गया कि घायल बंदी शिवम ने आरोप लगाया है कि जेलर ने गोली मारी है तो ऐसे में उन्होंने इनकार किया। कहाकि यह जांच का विषय है। मेडिकल की जो रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने जेल में आगजनी और तोड़फोड़ को स्वीकार किया है। बताया कि उपद्रव करने वाले बंदी जेल के मुख्य गेट तक आ गए थे।