जानिए शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक झटके में डूबे 6 लाख करोड़ रुपये
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. कमजोर ग्लोबल संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है. बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में गिरावट से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1150 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 16,700 के नीचे फिसल गया.
हैवीवेट HDFC बैंक, रिलायंस, HDFC, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा में कमजोरी से बाजार में दबाव है. शेयर बाजार में बिकवाली से एक झटके में निवेशकों की दौलत 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गई.
सेंसेक्स में सबसे अधिक 4 फीसदी की गिरावट बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और एसबीआई में हुई. इसके अलावा एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 889.40 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 263.20 अंक या 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ था.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा निफ्टी बैंक (2.86%), निफ्टी ऑटो (2.82%), निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (2.67%), निफ्टी एफएमसीजी (1.67%), निफ्टी आईटी (1.42%), निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (3.09%) टूटा है.