जानिए स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप में ठोका दूसरा शतक, बनाए इतने रन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 10वें लीग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार पारी खेली। भारत का ये इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच है और इसी मुकाबले में स्मृति मंधाना के बल्ले से रनों की बहार देखने को मिली।

वे इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही हैं। हैमिल्टन के सेडन पार्क में स्मृति मंधाना के बल्ले से शतकीय पारी निकली और भारत को मजबूती मिली। भारत की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत थी, जो मंधाना के बल्ले से निकली।

बाएं हाथ के बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। ये स्मृति मंधाना का वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवां शतक है। वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में स्मृति मंधाना के बल्ले से दूसरी बार शतकीय पारी निकली है। इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व कप में शतकीय पारी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत की तरफ से ये पहला शतक है। ये शतक बहुत ही अहम समय पर आया है, क्योंकि टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद तीन झटके लगे थे।

Related Articles

Back to top button