जानिए कल गोरखपुर आएंगे पीएम मोदी , बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर मंगलवार को गोरखपुर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। रोडवेज की बसें चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़ किसी भी भारी वाहन को शहर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्राइवेट बस को शहर के एंट्री प्वाइंट पर बने अस्थायी स्टैंड पर ही रोक लिया जाएगा। सुबह आठ बजे से लेकर रात में आठ बजे तक शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। छोटे वाहन निर्धारित रूट से होकर गुजरेंगे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से फोरलेन होते हुए जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रॉसिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर तिराहा, बरगदवा चौराहा,नकहा क्रॉसिंग होते हुए चिलुआताल थाने सामने पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
वाराणसी मऊ, आजमगढ़ व बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसढ़, टीपीनगर,पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज तिराहा, मानबेला पार्किग स्थलों पर जाएंगे।
कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, नन्दानगर क्रासिंग, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज होते हुए फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
देवरिया/बलिया/सलेमपुर की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर कड़जहां होते हुए देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, करीमनगर, फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किग स्थल तक जाएंगे।
पिपराइच की तरफ से आने वाले वाहन पादरी बाजर, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज, करीम नगर के रास्ते मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे। महराजगंज से आने वाले झुंगिया तिराहा से डायवर्ट होकर फतेहपुर मानबेला पार्किंग स्थल तक जाएंगे।