जानिए चुनाव से पहले पूर्वांचल को एक और सौगात, 7 दिसम्बर को पीएम मोदी करेंगे…
हिन्दुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना के नीम कोटेड यूरिया प्लांट के उद्घाटन 7 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। लोकार्पण से पहले केन्द्र सरकार में सचिव उवर्रक राजेश कुमार चतुर्वेदी ने तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, 30 नवम्बर को प्लांट को चलाकर ट्रायल भी होगा।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद खाद कारखाने में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार में सचिव उवर्रक राजेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को प्लांट में जाकर एक-एक बिंदु पर पड़ताल की। जो भी खामियां थीं उन्हें दूर करने का निर्देश दिए । एचयूआरएल के प्लांट में 30 नवम्बर को फाइनल ट्रायल होगा।
इस दौरान करीब 500 मिट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। वहीं, लोक निर्माण विभाग खाद कारखाने तक पहुंचने वाली सड़क को चकाचक करने के लिए मेहनत कर रहा है।
बीते दिनों डीएम विजय किरन आनन्द ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर खाद कारखाना परिसर में बैठक की थी। उन्होंने एडीएम सिटी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। प्रशासन कम से कम 12 जगह पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। एसएसबी कैंप के पास हेलीपैड बनाने की तैयारी हो रही है। पार्किंग के लिए सफाई व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी अफसरों को सौंप दी गई है।