खेलो इंडिया यूथ गेम्स: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरण पुष्कर में चल रही स्विमिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने पहुंचे थे. स्विमिंग में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई गोल्ड अपने नाम किए. बच्चों से अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कही. इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद रहीं.
मध्य प्रदेश में 11 फरवरी तक चल रहे खेलो इंडिया में देश भर से 18 वर्ष से कम आयु के यूथ भाग लेने आए हुए हैं. खिलाड़ी पूरे मध्यप्रदेश के शहरों में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को भी खेलो इंडिया यूथ गेम में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा.
महाराष्ट्र के खिलाड़ी सर्वाधिक 37 गोल्ड मेडल लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके साथ ही उनके खाते में 35 सिल्वर और 31 कांस्य के साथ कुल 101 पदक आए हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है.