ब्राइडल लहंगा तैयार कराते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना लुक बिगड़ने के साथ पैसे होंगे बर्बाद
![](https://www.24x7indianews.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-313.png)
शादी हर लड़की के जीवन का एक सबसे खास और यादगार दिन होता है ।शादी के बाद लड़की एक नए परिवार और नए रिश्तों से जुड़ती है। ऐसे में उसकी जिंदगी में न केवल सामाजिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी एक बड़ा परिवर्तन होता है। शादी का हर छोटा-बड़ा पहलू दुल्हन के लिए खास मायने रखता है, लेकिन शादी का लहंगा उसकी भावनाओं, परंपराओं और सपनों से गहराई से जुड़ा होता है। जिसे वो सारी जिंदगी संजो कर रखती हैं।
यदि आपकी भी शादी पक्की हो गई है और आप भी अपनी शादी का जोड़ा तलाश रही हैं तो पहले ये लेख पढ़ लें। दरअसल, यहां हम आपको बताएंगे कि शादी का लहंगा खरीदते और तैयार कराते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सबसे पहले कर लें रंग का चयन
- यदि लहंगा लेने जा रही हैं तो भले ही दुकान पर जाकर हर रंग ट्राई करें, लेकिन एक बार पहले से ही ये सोच लें कि कौन सा रंग आपको लेना है।इससे आपका काफी समय बच जाएगा।
- रंग का चयन अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही करें, वरना आपका लुक खराब हो सकता है।
मौसम के हिसाब से चुनें फैब्रिक
- ब्राइडल लहंगा भी मौसम के हिसाब से ही चुनना चाहिए।
- जैसे कि गर्मी में जॉर्जेट या नेट का चुनाव करें वहीं यदि सर्दी का मौसम है तो रॉ सिल्क, वेलवेट, जॉर्जेट या नेट का चुनाव करें।
- भारी कढ़ाई वाले लहंगे सुंदर लगते हैं, लेकिन गर्मियों में इन्हें पहनना मुश्किल हो सकता है।
सही फिटिंग का हो ब्लाउज
- यदि शादी के लहंगे का ब्लाउज सही फिटिंग का नहीं होगा, तो इससे भी आपका लुक खराब हो सकता है।
- लहंगे का ब्लाउज काफी महंगा सिलता है।
- ऐसे में इसकी फिटिंग पर विशेष ध्यान दें ताकि यह आपकी बॉडी शेप को कॉम्प्लिमेंट करे।
- इसे हमेशा अपनी पसंद और ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइल करें।
सही से खरीदें दुपट्टा
- आजकल दो दुपट्टा लेने का ट्रेंड है।
- एक सिर पर सेट करने के लिए और दूसरा स्टाइलिश ड्रेप के लिए।
- ऐसे में जो भारी वाला दुपट्टा होता है, उसे तो स्टाइलिश तरह से ड्रेप कर लें, वहीं नेट, ऑर्गेन्जा, या एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टे को सिर से अटैच करें।