कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से किया अपने प्यार का इजहार , विडियो हुआ वायरल
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें उन-दिनों जोरो पर है. सूत्रों की मानें तो दोनों राजस्थान के एक रिजॉर्ट में शादी रचाएंगे. इनकी अफेयर और शादी की खबरों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कैटरीना विक्की से अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.
वीडियो पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का है. वीडियो में कैटरीना से जब करण जौहर पूछते हैं कि आपकी जोड़ी किसके साथ बेहतर लगेगी. इसपर कैट विक्की कौशल का नाम लेती है. वहीं जब विक्की कौशल को इस बात का पता चला तो वह खुशी के मारे चक्कर खाकर गिर गए. वह इस दौरान काफी खुश लग रहे थे.
इन दोनों कपल को कई बार अवॉर्ड फंक्शन में भी गुफतगु करते हुए देखा गया है. विक्की अक्सर अपने दिल का इजहार कैट के साथ करते हैं. खबरों की माने तो दिसंबर के पहले हफ्ते में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
वहीं इन दोनों ने शादी की ड्रेस भी फाइनल कर ली है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर का Six Senses Fort Barwara रिजॉर्ट को फाइनल किया है. यह शादी काफी ग्रैंड होने वाली है.