इस दिन होगी कटरीना कैफ और विकी कौशल की संगीत सेरेमनी, सामने आई ये तस्वीरे
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल की शादी से जुड़ी नई-नई अपडेट्स लगातार सामने आ रही हैं। शादी को लेकर दोनों में से किसी का भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
आए दिन दोनों की शादी के वेन्यू, गेस्ट लिस्ट और प्री-वेडिंग फंक्शन्स को लेकर तमाम तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कैट-विकी की संगीत सेरेमनी में कई सेलेब्स धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और अब इस लिस्ट में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी जुड़ चुका है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तक अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के दौरान ये जोड़ा अपना रिश्ता जमाने भर के सामने कबूल करने के लिए तैयार है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक कपल के तौर पर परफॉर्म करते देखना फैंस के लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा ही है।
कटरीना कैफ और विकी कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में शादी की रस्में निभाने वाले हैं। कपल ने अपने रिश्तेदारों और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के लिए राजस्थान में सारा इंतजाम कर लिया है। बीते दिनों तो ये भी खबरें आई थीं कि कटरीना और विकी की शादी के चलते जयपुर में आम जनता को बुकिंग के लिए गाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ा रहा है।