करीना कपूर ने शेयर की ये तस्वीर , अजीबो-गरीब हालत में दिखे सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan) और बेटे तैमूर ( (Taimur Ali Khan)) का मॉर्निंग लुक और एक्टिविटी दिखाया है।
इस तस्वीर को करीना ने खुद क्लिक किया है और इसे शेयर करते हुए बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा है। मजेदार बात ये हैं कि करीना के पोस्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ( kangana Ranaut) ने कॉमेंट किया है। करीना का ये पोस्ट वायरल हो चुका है। बता दें कि करीना भी अन्य सितारों की तरह सोशल मीडिया लवर हैं। वह आए दिन अक्सर अपने फैंस और चाहने वालों के साथ इंस्टाग्राम पर अपने सबसे प्यारे पलों को साझा करती देखी जाती हैं, जिसे लेकर वह खबरों में छाई रहती हैं।
सैफ अली खान और तैमूर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करीना कैप्शन में लिखती हैं-”माई मॉर्निंग…सैफ-बेबो क्या तुम इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रही हो? मी-उम्मम्म क्लिक!!! सैफू और टिम टिम माय ब्वॉयज।” करीना के कैप्शन से लग रहा है उनके पति सैफ उनसे फोटो क्लिक करने पर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने इस पिक्स के जरिए बताया है कि जब भी वह फोटो क्लिक करती हैं तो सैफ की प्रतिक्रिया कैसी होती है।
फोटो में आप देख सकते हैं कि सैफ , बिखरें बालों और आंखों पर चश्मा चढ़ाए हुए बेडरूम में बेड पर बैठे दिख रहे हैं। वह हाथ में मोबाइल लिए और अपने भौहें को चढ़ाए हुए वह कुछ अजीब सा एक्सप्रेशन देते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। उनके सामने नाश्ते की प्लेट भी दिख रही हैं। वहीं उनके सामने बेड पर उनके लाडले बेटे तैमूर नोटपैड पर कुछ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाप-बेटे को नाइट सूट में देखा जा सकता है।